सरसों के तेल के फायदे स्वास्थ्यवर्धक लाभ और नुकसान – mustard oil benefits and side effects in Hindi

सरसों के तेल के फायदे स्वास्थ्यवर्धक लाभ और नुकसान – mustard oil benefits and side effects in Hindi

सरसों के तेल के फायदे स्वास्थ्यवर्धक लाभ और नुकसान – mustard oil benefits and side effects in Hindi

Sarso ke tel ke fayde सरसों के तेल के फायदे शायद ही आपने सुने होंगे लेकिन सरसों का तेल हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है अधिकांश भारतीय घरों में सरसों के तेल का उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है सरसों के तेल के फायदे दर्द कम करने से लेकर कई प्रकार की बीमारियों से हमें बचाते हैं सरसों का तेल किसी औषधि से कम नहीं माना जाता मुख्य रूप से सर्दी के दिनों में सरसों के तेल के फायदे और अधिक बढ़ जाते हैं आइए जानते हैं सरसों के तेल के फायदे (mustard oil benefits)और स्वास्थ्य लाभ और सरसों के तेल के नुकसान क्या है।

सरसों के तेल के फायदे – mustard oil benefits in Hindi

 सरसों के तेल के फायदे मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में – MUSTARD OIL BENEFITS REMOVING MUSCLE PAIN IN HINDI

अक्सर देखा गया है कि जब भी मांसपेशियों में दर्द उत्पन्न होता है तो उन पर यदि सरसों के तेल की मालिश की जाए तो बहुत ही जल्द आराम प्राप्त होता है सरसों के तेल की मालिश करने से शरीर की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और उनमें रक्त संचार भी बेहतर होता है साथ ही साथ सरसों के तेल के फायदे मालिश करने पर आपके शरीर में गर्माहट उत्पन्न करने का कार्य करते हैं जो कि आपको जल्दी मांसपेशियों के दर्द से राहत प्रदान करता है।

सरसों के तेल के फायदे बालों को लंबे और घने बनाने में – SARSO KE TEL KE FAYDE BALO KE LIYE

ज्यादातर देखा गया है कि लोग अपने बालों को घने और लंबे बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन आप सरसों के तेल का उपयोग खाने के साथ-साथ बालों में लगाने के लिए भी कर सकती हैं क्योंकि सरसों के तेल को बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कई जगह उपयोग भी किया जाता है सरसों में विटामिन E होता है जो बालों की वृद्धि में सहायक होता है
बालों में सरसों का तेल लगाने के लिए आप बाल धोने के बाद अपने बालों कि गरम सरसों के तेल के साथ मालिश कर सकते हैं।
साथ ही साथ सरसों के तेल के साथ नींबू का रस जोड़कर आप यदि इसका उपयोग अपने सिर के बालों पर करती हैं तो आप रूसी जैसी समस्या से भी निदान पा सकते हैं।

सरसों के तेल के लाभ कान दर्द को ठीक करने में – MUSTARD OIL BENEFITS FOR EAR PAIN IN HINDI

हमने अक्सर यह देखा है कि पहले से ही कान दर्द को ठीक करने के लिए सरसों के तेल का उपयोग किया जाता रहा है कान के दर्द को ठीक करने के लिए सरसों का तेल बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है जिन लोगों के कान में अक्सर दर्द की शिकायत रहती है या फिर कभी-कभी कान दर्द होने लगते हैं उनके लिए सरसों के तेल को कान में डालने से तुरंत राहत प्राप्त होती है।

सरसों के तेल के फायदे दांतों के लिए – MUSTARD OIL BENEFITS FOR TEETH IN HINDI

दांतों में होने वाली समस्या से बचने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल नमक मिलाकर दांतो को स्वस्थ बनाने के लिए कर सकते हैं इससे आपके दांत पहले से अधिक मजबूत और साफ हो जाएंगे अगर आपके दांतों में पीलेपन की शिकायत है तभी आप सरसों के तेल का उपयोग नमक के साथ अपने दांतो का पीलापन दूर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं सरसों के तेल का उपयोग दांतो की कई तरह की समस्याओं जिसमें दांत दर्द और पायरिया जैसे रोग भी शामिल है को दूर करने में किया जाता है।

सरसों का तेल चेहरे के लिए – MUSTARD OIL BENEFITS FOR SKIN IN HINDI

आपने देखा सरसों के तेल का उपयोग हम खाने के साथ-साथ दर्द निवारक के रूप में भी करते हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप सरसों के तेल का उपयोग एक प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह भी कर सकते हैं सरसों के तेल में विटामिन ई होता है जिसकी मदद से यह है प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह कार्य करता है और हमें सूरज से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी स्किनकी रक्षा करता है जिससे समय से पहले आने वाली झुर्रियां नहीं होती और हमारा चेहरे में ग्लो बनी रहती है।
सरसों के तेल का इस्तेमाल आप बेसन हल्दी के साथ मिलाकर भी अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह कर सकते हैं इससे आपके चेहरे की गंदगी तो साफ होगी ही आपके चेहरे पर एक अलग गिलो भी आ जाएगा।

सरसों के तेल के फायदे वजन कम करने में – MUSTARD OIL FOR WEIGHT LOSS IN HINDI

वजन कम करने का आसान तरीका है अपने मेटाबॉलिज्म को स्ट्रांग बनाना क्योंकि यदि आपका पाचन तंत्र अच्छा होगा तो आप आसानी से अपने वजन को कम कर पाएंगे सरसों का तेल मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को सही बनाए रखने में शरीर की मदद करता है इस प्रकार आप सरसों के तेल का सेवन कर वजन को भी कम कर सकते हैं।

सरसों के तेल के फायदे सूजन कम करने में –  SARSON KA TEL KE FAYDE SUJAN KAM KARNE MEIN

आपने देखा होगा कि लोग अक्सर सूजन को कम करने के लिए उस स्थान पर सरसों के तेल के साथ मालिश करते हैं क्योंकि सरसों के तेल में शरीर के अंदरूनी हिस्सों में आई सूजन को कम करने के गुण पाए जाते हैं इसका इस्तेमाल कई तरह के दर्द और सूजन को दूर करने में किया जाता है सरसों के तेल का इस्तेमाल सूजन दूर करने के लिए लहसुन की पोथियों को मिलाकर गर्म कर लिया जाता है और इसको हल्के गर्म अवस्था में ही उस स्थान पर लगाया जाता है जहां दर्द हो रहा होता है जिससे कुछ देर की मालिश के बाद दर्द से आराम प्राप्त हो जाता है।

सरसों के तेल के फायदे रूखे और फटे होठों के लिए – MUSTARD OIL BENEFITS FOR LIPS IN HINDI

जैसा कि आप सभी जानते हैं सर्दियों के मौसम में होठों का फटना और उनका ड्राई होना एक आम समस्या है इस समस्या से बचने के लिए आप होठों पर लिप बाम की जगह सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके फटे हुए होठ जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और उसमें चिकनाहट भी बनी रहेगी।

सरसों के तेल के नुकसान – MUSTARD OIL SIDE EFFECTS IN HINDI, SARSO KE TEL KE NUKSAN IN HINDI

जैसा कि आपने ऊपर जाना सरसों के तेल के फायदे अनेक हैं और लगभग हर घर में इसका इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर दर्द को दूर करने तक कई प्रकार से किया जाता है लेकिन सरसों के तेल की अधिक मात्रा में सेवन करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है आइए जानते हैं सरसों के तेल के नुकसान क्या है।
अध्ययन से पता चला है कि सरसों के तेल में erucic acid की मात्रा पाई जाती है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है इसलिए सरसों के तेल का अधिक मात्रा में सेवन हृदय संबंधी विकारों को उत्पन्न कर सकता है।
यदि आप सरसों के तेल का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो यह दस्त, एनीमिया और श्वसन से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकता है।
कुछ लोगों को सरसों के तेल से एलर्जी हो सकती है अगर आपको इस से एलर्जी है तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments