लिंग मोटा लंबा करने के दौरान नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें
लिंग मोटा लंबा करने का दवा करने वाले नकली प्रोडक्ट्स से दूर रहें
चूंकि ज्यादातर लोगों में अपने लिंग को मोटा लंबा करने की चाहत होती है जिसका फायदा उठाकर कई कंपनियां कम समय में लिंग को बड़ा करने का दावा करके उन्हें नकली प्रोडक्ट्स बेच देती हैं. यह फेक प्रोडक्ट्स सिर्फ नाम मात्र के होते हैं जिनका लिंग पर कोई असर नहीं होता. यह बात ध्यान में रखें कि लिंग का छोटा होना एक जेनेटिक समस्या है जिसका उपाय किसी चमत्कारी प्रोडक्ट से कम समय में नहीं किया जा सकता. इसलिए लिंग को कम समय में मोटा लंबा करने का दावा करने वाली कंपनियों से बचें.
हर्बल वियाग्रा प्रोडक्ट्स को ध्यान से चुनें
वियाग्रा को मुख्य रूप से इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नामर्दी) और फेफड़े की धमनी में उच्च रक्तचाप (pulmonary arterial hypertension) को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है. चूंकि यह शरीर में ब्लड के फ्लो को कुछ देर लिए बढ़ा देता है जिससे लिंग अत्यधिक रक्त मिलने लगता है, लिंग अस्थाई रूप से मोटा लंबा हो जाता है और कामोत्तेजना बढ़ जाती है, इसलिए कई लोग इसे सेक्स आनंद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
मार्किट में कई कंपनियां हर्बल वियाग्रा प्रोडक्ट्स बेचती हैं जिनको कई लोग खरीदते भी हैं. लेकिन डॉक्टर्स के मुताबित वियाग्रा का बार-बार सेवन करना काफी हानिकारक हो सकता है, क्यूंकि इसके शरीर पर कई सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं.patanjali ling vardhak oil
- यदि आप अपने लिंग को अस्थाई रूप से बड़ा करने के लिए हर्बल वियाग्रा का सेवन करने का मन बना रहे हैं तो किसी प्रतिष्ठित कंपनी के द्वारा बनाये गए वियाग्रा का ही सेवन करें.
- वियाग्रा का सेवन बार-बार न करें.
अत्यधिक स्ट्रेचिंग और वेट हैंगिंग न करें
लिंग मोटा लंबा करने के लिए स्ट्रेचिंग और वेट हैंगिंग (वजन लटकाना) एक्सरसाइज करना काफी प्रचलित उपचार है और इससे कुछ हद तक फायदा भी होता है. इन एक्सरसाइज को करने से लिंग लंबा तो होने लगता है लेकिन साथ ही वह पतला भी होने लगता है. इसलिए इनसे कोई ज्यादा ख़ास फायदा नहीं होता.
लिंग की सर्जरी करवाने से पहले हर जटिलता की पूरी जानकारी लें
लिंग को मोटा लंबा करने के लिए phalloplasty या पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी सबसे आसान तरीका होता है, लेकिन इसके कई खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. सर्जरी कराने से लिंग बड़ा तो हो जाता है लेकिन इसकी प्राकृतिक क्षमता में कमी आ सकती है, कामोत्तेजना कम हो सकती है और कुछ मामलों में तो लिंग खड़ा ही नहीं होता. इसलिए सर्जरी करवाने से पहले इसकी हर जटिलता के बारे में डॉक्टर से खुलकर बात करें.
लिंग की साइज़ से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
लिंग की नार्मल साइज क्या होती है?
UK नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबित पूरी तरज से खड़े हुए लिंग की एवरेज साइज 5.5 से 6.3 इंच (14 से 16 सेटीमीटर) होती है. लेकिन 3 इंच (7.5 सेंटीमीटर) से ऊपर की साइज को भी नार्मल माना जाता है.
महिलाओं को कितना बड़ा लिंग पसंद होता है?
कई शोधों से यह साबित हुआ है कि ज्यादातर महिलाओं को सन्तुष करने के मामले में लिंग की साइज कोई मायने नहीं रखती. लेकिन कई पुरुष लिंग के छोटा होने पर महिला को संतुष्ट न कर पाने की चिंता करने लगते हैं. यह बात ध्यान रखें कि महिलाओं की योनी पुरुष के लिंग के साइज के हिसाब से अपने आप को एडजस्ट कर सकती है, इसलिए लिंग के छोटे-बड़े होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हाँ, यदि आप इसको लेकर अत्यधिक चिंता करते हैं तो डिप्रेशन के कारण सेक्स संतुष्टि में जरूर कमी आ सकती है.
क्या पेनिस रिंग या पंप का इस्तेमाल करने के कोई साइड इफेक्ट्स होते हैं?
पेनिस रिंग और पंप मैकेनिकल डिवाइस होते हैं जो लिंग में रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करते हैं. इनका नार्मल इस्तेमाल करने से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते, लेकिन इनका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाये या क्रूरता से इस्तेमाल किया जाये तो लिंग को नुकसान पहुँच सकता है. यदि आपके लिंग में चोट लगी हो तो इनका डिवाइसेस का इस्तेमाल न करें.
क्या हस्तमैथुन करने से लिंग के आकार पर बुरा असर पड़ता है?
नहीं, हस्तमैथुन करने से लिंग के आकार पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता. लेकिन यदि आप अत्यधिक हस्तमैथुन करते हैं इससे आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर जरूर पड़ सकता है.
यदि इन प्राकृतिक उपायों से मेरा लिंग मोटा लंबा नहीं होता तो मैं क्या करूँ?
आपकी तकनीक पर खासतौर से ध्यान दें और धैर्य रखें. लिंग के साइज को प्राकृतिक रूप से बड़ा करने में समय तो लगता है लेकिन यह काफी लाभकारी सिद्ध होता है.
0 Comments
Any Question ?