स्वप्नदोष रोकने के 16 उपाय || Swapandosh Rokne Ke Upay in hindi avoi
रात में सोते वक्त लड़कों का खुद-ब-खुद वीर्य निकल जाना स्वपनदोष कहलाता है. किशोरावस्था औरयुवावस्था में लडकों को स्वपनदोष होना एक साधारण सी बात है. अगर आपको 1 माह में 1-2 बार
स्वप्नदोष होता है, तो डरने की जरूरत नहीं है. यह एक सामान्य बात है. क्योंकि पुरुष के शरीर में
हमेशा वीर्य बनता रहता है, इसलिए एक सीमा के बाद वीर्य खुद-ब-खुद निकल जाता है. शादी के बाद
स्वप्नदोष पूरी तरह से खत्म हो जाता है. और यह याद रखें कि यह कोई बीमारी नहीं है.
अपनी किसी भी सेक्स समस्या के लिए ग़ज़िआबाद व दिल्ली के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट से व्हाट्सप्प करें नीचे व्हाट्सप्प लिंक पर क्लिक करके अपनी समस्या लिख कर या आवाज़ रिकॉर्ड करके भेजे आपको एक घंटे के अंदर अंदर जवाब मिल जायेगा .
Whatsapp Link
व्हाट्सप्प लिंक
अगर व्हाट्सप्प लिंक काम न करे तो इस नंबर पर 08OO6159957 मिस कॉल दे या अपना व्हाट्सप्प नंबर मैसेज करें।
www.Male18.com |
स्वपनदोष के मुख्य कारण :
अश्लीन कहानियाँ पढ़ना या Porn Films देखना.
Sex के बारे में बहुत ज्यादा सोचना या स्त्री के कोमल या यौनांगों के बारे में ज्यादा पढ़ना, देखना या सुनना.
वीर्य का ज्यादा दिनों से स्खलित नहीं होना, मतलब वीर्य का Over Stock होना.
स्वप्नदोष रोकने के कुछ कारगर उपाय :
खुद को व्यस्त रखें, और अपने विचारों और मन में शुद्धता लाएँ. आपके दिमाग या मन में अश्लील या
कामुक बातें नहीं होंगी, तो स्वप्नदोष भी नहीं होगा.
Porn Films न देखें, क्योंकि इससे आपका दिमाग कामुक विचारों से मुक्त नहीं हो पायेगा.
नहाने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें, गर्म पानी से न नहाएँ.
सोने से पहले रात में गर्म दूध न पिएँ.
हफ्ते में 1 बार हस्तमैथुन कर सकते हैं, इससे वीर्य की अधिक होने वाली मात्रा बाहर निकल जाएगी.
जिससे स्वप्नदोष नहीं होगा.
सोने से 2-3 घंटा पहले खाना खा लें. और सुपाच्य भोजन हीं करें.
आपकी दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए जिससे आपको अश्लीलता के चक्कर में पड़ने का समय हीं न मिले.
हर दिन सूर्योदय से पहले उठें, व्यायाम, योग एवं रोज पूजा करें. धार्मिक चीजों की ओर अपनी रूचि बढ़ाएं.
रात में सोने से पहले पेशाब जरुर करें और रात में पानी कम पिएँ.
रात में सोने से पहले अंडरवियर खोल लें और Lower या किसी अन्य तरह का ढीला कपड़ा पहनकर सोएँ.
सुबह-सुबह खाली पैर घास में Morning Walk करें.
लिंग की नियमित सफाई करें.
अन्य किसी तरह का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है. न हीं किसी नीम-हकीम के झांसे में आने की जरूरत है. स्वप्नदोष कोई बीमारी नहीं है, यह बात आपको अच्छे से समझ लेनी चाहिए. और न हीं यह बचपन की कोई भूल है.
इस लेख में बताए गए उपायों को आजमाएँ और अपने अनुभव हमें जरुर बताएँ.
0 Comments
Any Question ?