बरसात बुखार के 8 कारण, लक्षण और सावधानियां

बरसात बुखार के 8 कारण, लक्षण और सावधानियां

बारिश का मौसम भले ही सुहाना लगता है, लेकिन बीमारियों के संक्रमण के लिए यही मौसम सबसे माकूल होता है। इस मौसम में सर्दी, जुखाम और बुखार सबसे ज्यादा फैलने वाले रोग हैं। आइए जानते हैं कैसे बचें इस बरसाती बुखार से -   
बरसात 
में बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहले इसके कारणों को जानना बेहद जरूरी है । पहले जानते हैं, इस मौसम में बीमारी फैलाने वाले कारणों को - 
 
1 जगह-जगह पानी का भरना, और उसमें मच्छरों का पनपना, जो डेंगू और मलेरिया फैलाने में सहायक होते हैं ।
 
2  विषैले जीव जंतुओं, कीट, मच्छर व मक्ख‍ियों व्दारा भोज्य पदार्थों और पानी को संक्रमित करना, 
3  हवा की गंदगी से संक्रमण फैलना, 
4  पित्त का दूषित होना. क्योंकि पित्त से होने वाले रोगों में बुखार सबसे प्रधान होता है । 
 गर्म शरीर को तुरंत ठंड लगना  
7  तेज धूप में घूमना  
 बारिश में भीगना

Post a Comment

0 Comments