Measles या खसरा , कारण ,लक्षण और बचाव, Rubella (German Measles): Symptoms, Causes, Treatment
नमस्कार दोस्तों , आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए लायी हूँ , एक बेहतरीन जानकारी । इस जानकारी की मदद से आप और आपकी family स्वस्थ रह सकती है । दोस्तों measles या खसरा का नाम तो आपने सुना ही होगा , क्योंकि measles के बचपन मे बच्चों के टीके लगते हैं , उम्मीद है कि आपने भी measles का टीका अपने बच्चों या खुद को लगवाया ही होगा ।
There are no ads, please add some
दोस्तों measles या खसरा बहुत ही खतरनाक और संक्रमित बीमारी या रोग होती है , खसरा व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारी या disease होती है । जिसका उपचार न कराने पर खसरा जानलेवा बीमारी साबित हो सकती है ।खसरा बहुत ही complications या समस्याओं वाली बीमारी होती है । हमारे देश में बहुत से लोग खसरा का शिकार होकर मर रहे हैं , क्योंकि बहुत से लोगों को खसरे के बारे में अच्छी जानकारी नही होती , जिसके कारण लोग इसका सही से उपचार नही कर पाते और न ही measles को prevent कर पाते हैं ।
क्या है , Measles या खसरा रोग
खसरा या measles एक viral infection होता है , खसरा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में spraed या फैलने वाला रोग या बीमारी होती है । खसरा measles virus के द्वारा फैलता है , measles में सबसे पहले व्यक्ति का गला खराब होता है उसके बाद व्यक्ति को fever या बुखार आना प्रारंभ हो जाता है । measles infection हमारे शरीर के सभी organs पर प्रभाव डालता है ,लेकिन सबसे ज्यादा measles हमारे lungs को प्रभावित करता है ।
किस आयु के लोगों को होता है , Measles
ये रोग सभी age या आयु के लोगों में देखने को मिलता है , लेकिन सबसे ज्यादा खसरा या measles 9 months – 10 years के बच्चों में देखने को मिलता है और ये बच्चे वही होते हैं जो measles का टीका लगवाने से वंचित रह जाते हैं । Measles या खसरा किसी भी gender ( sex ) के लोगों में दिखाई दे सकता है ।
Incuvation period
Infection होने के बाद 14 – 15 days में measles के sign दिखने प्रारंभ हो जाते हैं । 2 – 4 days में व्यक्ति को पहले शरीर पर लाल दाने दिखने start होते हैं ।
There are no ads, please add some
Measles होने के कारण या etiology
Measles या खसरा होने का main कारण measles virus ही होता है । measles virus संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है , जिसके कारण दूसरे व्यक्ति को भी खसरा हो सकता है ।
Measles की complications या समस्याएं
- lung failure
- pneumonia
- lung infection
Measles या खसरा किस तरह फैलता है ? या mode of action
संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर या खाँसने या थूकने या छींकने पर दूसरे व्यक्ति ( जो व्यक्ति measles के टीके से वंचित हो ) में measles virus सांस मार्ग से व्यक्ति से शरीर में enter हो जाता है , फिर उस व्यक्ति के शरीर में infection करना प्रारंभ कर देता है और उस व्यक्ति को भी खसरा या Measles हो जाता है ।
Measles या खसरे के लक्षण या sign and symptoms या clinical manifestation
- गला खराब होना या गला बैठ जाना
- fever या बुखार
- cough या खाँसी
- coryza या नाक का बहना
- conjectivitis या आँख का लाल होना
- cold या जुकाम होना
- pain in throat या गले मे दर्द
- pain in chest या सीने में दर्द होना
- sore in oral cavity या पूरे मुँह में घाव या लाल दाने होना
- rashes in skin या त्वचा पर लाल दाने होना या rashes होना
Measles की जरूरी जाँचे या diagnostic evaluation
- chest x – ray
- complete blood count ( खून की सम्पूर्ण जाँच )
Measles या खसरे की दवाइयां या medical management
- Measles vaccination— measles या खसरे से बचने और treatment के लिए
- Antibiotic medication —- ampicilline ( infection से बचने के लिए )
- Analgesics medications — dsyclomine ( दर्दनिवारक दवाइयां )
- Antipyretics medication — paracetamol ( fever से relief के लिए )
Measles या खसरे के बचाव या prevention
Measles के बचाव के लिए सभी को measles का vaccination अवश्य करा लेना चाहिए ।
- Measles या खसरा से बचने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए
- रोजाना धुले हुए कपड़ो का उपयोग करना चाहिए
- Measles या खसरा के लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
- अच्छी तरह से पकाये गए और nutrition वालेे भोजन का उपयोग करना चाहिए
Measles या खसरे का treatment या उपचार
- measles के उपचार के लिए measles का टीका लगवाना अति आवश्यक होता है ।
- डॉक्टर के द्वारा निर्धारित किये गए समय से ही दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए
- डॉक्टर के द्वारा बताये गये सभी checkups अवश्य कराना चाहिए
- अच्छी तरह से पकाये गये भोजन और पोषक तत्वों का आहार लेना चाहिए
- खसरे के मरीज को बाकी लोगों से अलग कमरे में रहना चाहिए
- साफ और daily गर्म पानी से धुए हुए कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए
- measles के मरीज के कपड़े अलग रखना चाहिए
- शरीर पर जिस जिस जगह पर दाने हैं , उस जगह को daily सूती कपड़े की मदद से साफ करना चाहिए
- measles के मरीज़ों को अपने शरीर के दानों को फोड़ना नही चाहिये
- Measles के मरीजों को अधिक spicy और मसालेदार भोजन का उपयोग नही करना चाहिए
- measles के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिये
- measles के मरीजों को मुलायम और आरामदायक कपड़ों और बिस्तर का उपयोग करना चाहिए
- खसरे और measles के मरीजों के सम्पर्क में आने पर face mask का use करना चाहिए
- Measles के मरीजों को और लोगों के सम्पर्क में आने पर छींकते समय mask या रुमाल का उपयोग करना चाहिए
0 Comments
Any Question ?