हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण, कारण और उपचार-(Heart blockage) Causes of Heart Block & Treatment Options

हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण, कारण और उपचार-(Heart blockage) Causes of Heart Block & Treatment Options

हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण, कारण और उपचार-(Heart blockage) Causes of Heart Block & Treatment Options :-

हार्ट ब्लॉकेज में मनुष्य की धड़कन सुचारू रूप से काम करना बंद कर देती हैं। इस दौरान धड़कन रूक रूक कर चलती है। कुछ लोगों मे यह समस्या जन्म के साथ से ही शुरू हो जाती है जबकि कुछ लोगों में बड़े होने पर समस्या विकसित होती है। जन्मजात ब्लॉकेज की समस्या को कोनगेनिटल हार्ट ब्लॉकेज (congenital heart blockage) जबकि बाद में हुई समस्या को एक्वायर्ड हार्ट ब्लॉकेज (acquired heart blockage) कहते हैं। आधुनिक रहन-सहन और खाने-पीने की आदतों के चलते अधिकांश लोगों में हार्ट ब्लॉकेज की समस्या आम होती जा रही है। हार्ट ब्लॉकेज को जांचने के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (electro cardiogram) टेस्ट किया जाता है।
Heart Blockage, हार्ट ब्लॉकेज, Hindi

हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण

  • छाती में दर्द, सांस फूलना
  • जल्दी थक जाना
  • सिरदर्द होना
  • चक्कर आना
  • बेहोश होना
Heart Blockage, हार्ट ब्लॉकेज, Chhati Me Dard, Chakkar Aana, Saans Phulna, Lakshan, Symptoms, Sign, लक्षण, Hindi

ब्लॉकेज के कारण- (Cause of Heart Blockage)

हार्ट में ब्लॉकेज या रूकावट प्लॉक के कारण होती है। प्लॉक्स, कोलेस्ट्रॉल, फैट, फाइबर टिश्यू और श्वेत रक्त कणिकाओं का मिश्रण होता है, जो धीरे धीरे नसों की दीवारों पर चिपक जाता है। प्लॉक का जमाव गाढ़ेपन और उसके तोड़े जाने की प्रवृत्ति को लेकर अलग-अलग तरह के होते हैं। अगर यह गाढ़ापन हार्ड होगा, तो ऐसे प्लॉक को स्टेबल कहा जाता है और यदि यह मुलायम होगा तो इसे तोड़े जाने के अनुकूल माना जाता है, और इसे अनस्टेबल प्लॉक कहा जाता है।
स्टेबल प्लॉक (Stable Plaque):- स्टेबल प्लॉक से रूकावट की मात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता, न ही इससे गंभीर हार्ट अटैक होता है। इस तरह का प्लॉक धीरे धीरे बढ़ता है, ऐसे में रक्त प्रवाह को नई आर्टरीज (artries) का रास्ता ढूंढने का मौका मिल जाता है, जिसे कोलेटरल वेसेल (collateral vessal) कहते हैं। ये वेसेल ब्लॉक हो चुकी आर्टरी को बाईपास कर देती हैं और दिल की मांसपेशियों तक आवश्यक रक्त और ऑक्सीजन पहुंचाती हैं।
अनस्टेबल प्लॉक (Unstable Plaque):- अस्थाई प्लॉक में, प्लॉक के टूटने पर, एक खतरनाक थक्का बन जाता है, और कोलेटरल को विकसित होने का पूरा समय नहीं मिल पाता है। व्यक्ति की मांसपेशियां (muscle) गंभीर रूप से डैमेज हो जाती हैं और वह कई बार सडन कार्डिएक डेथ (sudden cardiac death) का शिकार हो जाता है।
Heart Blockage, हार्ट ब्लॉकेज, Causes, कारण, Hindi

हार्ट ब्लॉकेज से बचने के लिए सामान्य टिप्स- (Tips to Prevent Heart Blockage)

- धूम्रपान न करें, यहां तक कि कोई दूसरा धूम्रपान कर रहा हो, तो भी खुद को बचायें।
- हृदय को स्वस्थ रखने के लिए दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना बेहद जरूरी है।
- ऐसा भोजन करें, जिससे हृदय को लाभ हो।
- हृदय को स्वस्थ रखने के लिए शरीर का वजन नियंत्रित रखें।
- रोज आधा घंटा पैदल चलें।
- लिफ्ट की जगह, सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
Heart Blockage, हार्ट ब्लॉकेज, Treatment, Upchar, Upay, Ilaj, उपचार, उपाय, इलाज, Hindi

हार्ट ब्लॉकेज के घरेलू उपचार- (home remedies for heart blockage)

  • एक कप दूध में लहसुन की तीन से चार कली डालकर उबालें। इस दूध को रोज पीएं।
  • एक गिलास दूध में हल्दी डालकर उबालें और गुनगुना रहने पर शहद डालकर पीएं।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस, काली मिर्च और शहद डालकर पीएं।
  • दो से तीन कप अदरक की चाय रोजाना पीएं। इसके लिए पानी में अदरक डालकर उबालें और शहद मिलाकर पीएं।
  • मेथी दाने को रात भर पानी में भिगाकर, सुबह मेथी चबाकर खायें और बचा हुआ पानी पी जाएं।
  • खाने में या सलाद में अलसी के बीजों का इस्तेमाल करें।
  • खाने में सामान्य चावल की जगह लाल यीस्ट चावल का इस्तेमाल करें।
Heart Blockage, हार्ट ब्लॉकेज, Gharelu, Upchar, Ilaj, Upay, Nuskhe, घरेलू, इलाज, नुस्ख़े, उपाय, उपचार, Hindi

Post a Comment

0 Comments