पेट में वायु का बनना - Gas in the stomach

पेट में वायु का बनना - Gas in the stomach

पेट में वायु का बनना - Gas in the stomach-

अफारा या पेट का फूलना (Flatulence) कारण लक्षण उपचार

अफारा या पेट का फूलना (Flatulence) – अजीर्ण, मंदाग्नी या अतिसार के कारण पेट में वायु भर कर जब पेट फूल जाता है. तब पेट में अफरा हो जाता है. अफारे का अर्थ है- पेट में वायु का रूक जाना या गैस बनना.

अफारा या पेट का फूलना (Flatulence) कारण लक्षण उपचार

अफारा या पेट का फूलना (FLATULENCE) कारण


अत्यधिक भोजन कर लेना,अनियमित खान-पान से आमाशय के फ़ैल जाने से, हाजमा बिगड़ जाने से,या बार-बार खाने से अक्सर पेट फूल जाता है.

अफारा या पेट का फूलना (FLATULENCE) लक्षण

पेट की नसें तन जाने से सांस लेने में परेसानी होती है. छाती में तेज जलन होती है. जी मिचलाता है.और सिर में दर्द होता है. और कई बार चक्कर भी आने लगते हैं. यह रोग कई बार बड़ी मुस्किल से काबू में आता है.

अफारा या पेट का फूलना (FLATULENCE) उपाय


5 ग्राम तुलसी के पत्तों का रस गरम पानी में मिला कर पीने से थोड़ी ही देर में आराम हो जाता है.
5 तुलसी के पत्ते, 5 बादाम, 4 काली मिर्च, और 2 छोटी इलायची सब को बारीक कूट पीस कर चूर्ण बना कर 250 ग्राम दूध में यह पाउडर मिला कर पियें चाहें तो इस में स्वाद अनुसार चीनी मिला लें.इससे अफारा मित जाता है.
5 काली मिर्च पीस कर गाय के मूत्र के साथ लेने से अफारा मिट जाता है.
हींग को गुनगुने पानी में मिला कर पेट पर लेप करने से पेट का अफारा दूर हो जाता है.
खाना खाने के बाद 1 गिलास छाछ में 2 ग्राम अजवाइन और आधा ग्राम काला नमक मिला कर पीने से अफारा दूर हो जाता है.
1 लहसुन की कली को 4 बीज निकाले हुए मुनक्कों के साथ भोजन के बाद चवा कर निगल जाएँ. ऐसा करने से पेट की रुकी हुई गैस तुरंत बाहर निकल जाती है.
अलसी के पत्तों की सब्जी बना कर खाने से गैस का रोग दूर हो जाता है.
अफारा होने पर अजवाइन और काले नमक की फंकी गुनगुने पानी से लेने पर अफारा ठीक होता है और पेट दर्द भी बंद हो जाता है

 


Post a Comment

0 Comments