पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग – Peepal Tree Benefits in Hindi
पीपल का आदिकाल से ही इस्तेमाल किया जा रहा है चाहे वो रोगों को ठीक करने में हो या पूजन के लिए हो, आज भी पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होगें की पीपल के पत्ते के फायदे से लेकर छाल और फल हर चीज कई बीमारियों को दूर करने के लिए यूज़ किया जाता है यह एक ऐसा पेड़ है जो की 24 घंटे हमें ऑक्सिजन देता है आइये जानते है पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग के बारें में।
भारतीय संस्कृति में पीपल का पेड़ पूज्यनीय और धार्मिक महत्व रखता है। पीपल औषधीय वृक्ष होता है। इसके पत्ते, फल लकड़ी और अन्य भागों में कुछ न कुछ औषधीय गुण होते है। पीपल से हम नपुंसकता (Impotence), त्वचा रोग, अस्थमा, गुर्दे की बीमारी, कब्ज आदि रोगों का ठीक कर सकते है। पीपल के पत्तों में ग्लूकोज, फेनोलिक, मेनोस आदि पोषक तत्व होते है जबकि इसकी छाल में विटामिन K, टैनन और फाइटोस्टेरोलिन (phaetosteroline) अच्छी मात्रा में होते है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट और खनिज पदार्थ भी होते है। पीपल वृक्ष में इनका संग्रह होने के कारण यह औषधीय पेड़ कहलाता है।
पीपल के फायदे – Peepal ke Fayde in Hindi
पीपल की छाल के फायदे दमा के लिए – Peepal ke Fayde For Asthma
पीपल वृक्ष बहुत से रोगों को कम करने और उनसे मुक्त कराने में हमारी मदद करता है। पीपल दमा बीमारी को रोकने में मदद करता है। इस रोग को दूर करने के लिए पीपल की छाल और फलों के बारीक पाउडर बनाकर सेवन करने से अस्थमा रोग का उपचार किया जा सकता है।
पीपल के फायदे पेट दर्द में – Peepal ke Fayde For Stomach Pain
यदि आप पेट दर्द से परेशान है तो ड़रें नहीं पीपल वृ्क्ष आपकी मदद कर सकता है। पीपल की पत्तियों को बारीक होने तक पीस लें और इसमें गुड़ मिला कर दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करे यह आपके पेट दर्द को दूर करने में मदद करेगा साथ ही पेट की अन्य समस्याओं को भी दूर करेगा।
पीपल के पत्ते के फायदे त्वचा रोग में – Peepal ke Fayde For Skin
पीपल के पत्तों का उपयोग हम त्वचा में होने वाली खुजली और इसे प्रभावित करने वाले अन्य एलर्जी कारकों को दूर कर सकते है। आप पीपल के पत्तों की चाय बना सकते है। पीपल की पत्तियों का पेस्ट चर्म रोग पर लगाया जा सकता है। ऐसा करने से यह आपकी त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने में आपकी मदद करेगा।
पीपल की जड़ त्वचा के लिए प्रभावी – Peepal Tree ke fayde For Skin
खुजली के लिए 50 gm पीपल के छाल की राख बनाकर उसमें नींबू और घी मिला कर तीनों का अच्छी तरह से मिश्रण बनाकर खुजली में इस मिश्रण को लगाए। यह लेप आपको फायदा दिलाएगा। आप इसके लिए पीपल छाल (peepal Bark) की चाय का भी सेवन कर सकते है।
पीपल के फल के फायदे रक्त को शुद्ध करने में – Benefits of Peepal Tree for Purifies Your Blood
पीपल के फलों का पाउडर में आपके खून को साफ कर सकता है। आप इस पाउडर में शहद मिलाकर उपयोग कर सकते है। आप इसका सेवन प्रतिदिन तीन बार कर सकते है। यह निश्चित ही आपके खून की अशुद्धियों को दूर करेगा।
पीपल का महत्व फटी एड़ियों के लिए – Peepal ke Fayde For Cracked Heals Problems
पीपल की पत्तियों से फटी हुई ऐडियों का उपचार संभव है। पीपल पत्तियों का पेस्ट ऐडियों के घाव और दर्द को कम करने में आपकी मदद करेगी।
पीपल के पत्ते के फायदे दस्त में – Peepal Tree ke fayde For Diarrhea
यदि आपको दस्त के साथ खून आता है तो आप पीपल के पत्तों से इस रोग को दूर कर सकते है। इसके लिए आप धनिया के बीज (coriander seeds), दानेदार शक्कर और पीपल के कोमल पत्तों को बारीक होने तक पीसे। इस मिश्रण का सेवन आप दिन में दो बार करें जब तक की आपकी समस्या दूर नहीं हो जाती है। यह मिश्रण इस खूनी दस्त के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
पीपल का उपयोग लीवर और स्पलीन रोग में – Peepal ke Fayde For Liver and spleen
इसके लिए पीपल की हरी और मुलायम पत्तियों और दानेदार शक्कर को मिला कर उसे महीन पाउडर बना ले। इस पाउडर को एक 250gm पानी में मिला कर छान ले। अब इस पानी को दिन में कम से कम दो बार पीयें और ऐसा 7 दिनों तक करे। यह उत्पाद जांडिस (jaundice) रोगी के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।
पीपल के फल के फायदे नपुंसकता दूर करने में – Peepal ke Fayde For impotency
पीपल के फलों का पाउडर बनाकर आप इसे दिन में तीन बाद दूध में आधा चम्मच मिलाकर सेवन करें। यह आपको नपुंसकता से मुक्ती दिलाकर आपके शरीर को शक्तिशाली बनाएगा।
0 Comments
Any Question ?