हल्दी के फायदे गुण लाभ और नुकसान – Turmeric (Haldi) benefits and side effects in hindi
हल्दी के गुण – Properties of turmeric in Hindi
Haldi फाइबर, पोटैशियम, विटामिन B6, मैग्निशियम और विटामिन C का अच्छा स्रोत है। 1 औंस नियमित हल्दी का सेवन करने से यह 26 प्रतिशत मैगनीज और 16 प्रतिशत आयरन की प्रतिदिन जरूरत की भरपायी करता है। यह वसा को पचाने की शरीर की भमता बढ़ता है और सोरायसिस (psoriasis) और एक्जिमा (eczema) जैसी बीमारियों से बचाता है। कच्ची हल्दी में भी बहुत लाभकारी गुण होते हैं और हार्ट स्ट्रोक से बचाने में मदद करता है।
हल्दी के फायदे – Benefits of turmeric (haldi) in hindi
Haldi सैकड़ों गुणों से भरपूर होती है इसलिए कई विकारों के इलाज में इसका उपयोग किया जाता है। आइये जानते हैं कि हल्दी के फायदे क्या हैं
हृदय रोग दूर करने में हल्दी के फायदे – Turmeric Prevents Heart Diseases in hindi

हल्दी में ऑक्सीकरणरोधी (antioxidant) गुण पाया जाता है और यह हृदय को कई रोगों से बचाने में मदद करता है। हल्दी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और हृदय की सेहत को ठीक रखने में सहायक होता है। रिसर्च के मुताबिक प्राचीन काल से ही हल्दी का उपयोग सीने के दर्द को ठीक करने में किया जाता है। हल्दी अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है और हृदय को कई बीमारियों से बचाता है। नियमित हल्दी का सेवन करने से रक्त का प्रवाह बेहतर होता है और हृदय रोग नहीं होते हैं।
कैंसर से बचाने में हल्दी लाभदायक – Turmericfor Cancer in hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि हल्दी में जो यौगिक मौजूद होता है उसमें कैंसररोधी गुण पाये जाते हैं। 100 से 200 मिलीग्राम हल्दी का प्रतिदिन सेवन करने से कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। कैंसर के रोगियों को हल्दी का सेवन करने से उनके इम्यून सिस्टम के रसायन कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए अधिक सांद्र हो जाते हैं। हल्दी कैंसर को बढ़ने से रोकता है और कीमोथेरेपी को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करता है।
डायबिटीज के इलाज में हल्दी के फायदे – Turmeric for Diabetes Treatment in hindi

हल्दी के फायदे स्किन के लिए – haldi benefits for skin in hindi

Haldi कई तरह से त्वचा के देखभाल के लिए फायदेमंद होता है। यह पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है और सिबेसियस ग्लैंड से ऑयल के स्राव को कम करता है जिसकी वजह से त्वचा पर मुंहासे नहीं होते हैं। हल्दी मुंहासे के दाग धब्बों को भी दूर करता है। हल्दी में कुरकुमिन (curcumin) नाम का यौगिक पाया जाता है और यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने में सहायता करता है। ज्यादातर घरों में घरेलू नुस्खों के रूप में त्वचा पर निखार लाने के लिए हल्दी का उपयोग किया जाता है।
वजन घटाने में हल्दी के फायदे – Haldi for Weight Loss in hindi

हल्दी शरीर के मेटाबोलिक रेट को बढ़ाने में मदद करता है जिसकी वजह से शरीर की अतिरिक्त कैलोरी घटने लगती है और कैलोरी घटने से वजन भी कम होने लगता है। हल्दी लीवर के लिए भी फायदेमंद होता है। हल्दी में मौजूद कुरकुमिन (curcumin) नाम का यौगिक कोलेस्ट्रॉल को घटाता है और यह मांसपेशियों के लिए मसाज के रूप में काम करता है और शरीर के सूजन को दूर करता है। जब शरीर में किसी तरह का सूजन नहीं होता है तो वजन घटाना काफी आसान हो जाता है।
हल्दी के लाभ डिप्रेशन में – Turmeric Treats Depression in hindi

एक रिसर्च में यह पाया गया है कि हल्दी शरीर में हार्मोन के संतुलन को बेहतर बनाता है और यह डिप्रेशन, मूड स्विंग और चिंता एवं तनाव को कम करने में बहुत मदद करता है। इसलिए डिप्रेशन से गुजर रहे व्यक्तियों को हल्दी का सेवन किसी न किसी रूप में जरूर करना चाहिए।
हल्दी के फायदे मासिक धर्म में – Haldi Treats Menstrual Issues in hindi

अगर आपको मासिक धर्म में बेचैनी होती है तो इस स्थिति में हल्दी का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान ऐंठन, सूजन, अत्य़धिक रक्तस्राव और मूड स्विंग होने जैसी परेशानियों को भी हल्दी तुरंत ठीक कर देता है। हल्दी जड़ी-बूटी का काम करती है और माहवारी के दौरान सभी लक्षणों को दूर करने में बहुत उपयोगी होती है।
हल्दी के गुण दर्द निवारक के रूप में – Haldi As A Natural Painkiller in hindi

Haldi प्राकृतिक दर्दनिवारक(painkiller) का भी काम करता है। यह अर्थराइटिस के दर्द से निजात दिलाने में भी बहुत सहायक है। हल्दी सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाने में मदद करता है जो कि दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है। दो चम्मच हल्दी को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से दर्द और सूजन कम हो जाती है।
फटी एड़ियों के लिए हल्दी है फायदेमंद – Turmeric for Cracked Feet in hindi

हल्दी के कसैले गुण के कारण यह पैरों की फटी एडियों को ठीक करने में बहुत सहायक होता है। अरंडी के तेल(castor oil) में बराबर मात्रा में कोकोनट का तेल मिलाएं और इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर इस पेस्ट को पैरों की फटी एड़ियों पर 15 मिनट तक लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो लें। जल्द ही फर्क महसूस होगा।
हल्दी के फायदे रूसी के लिए – Turmeric Treat Dandruff in hindi

ऑलिव ऑयल में हल्दी मिलाकर बालों में लगाने से बालों में रूसी की समस्या खत्म हो जाती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। (haldi for hair in hindi) हल्दी और ऑलिव ऑयल को बराबर मात्रा में मिलाकर सिर में अच्छे से लगाएं और 20 मिनट बाद बालों में शैंपू कर लें, रूसी से निजात मिल जाएगी।
हल्दी के नुकसान – Turmeric Side effects in Hindi,haldi ke nuksan in hindi

- हल्दी कई मायनों में बहुत गुणकारी और लाभदायक होती है लेकिन यदि अधिक मात्रा में इसका सेवन किया जाये तो इससे नुकसान भी हो सकता है।
- गर्भावस्था के दौरान हल्दी का सेवन करने से यह मासिक धर्म (menstrual cycle)और गर्भाशय को उत्तेजित कर सकता है इसलिए इस दौरान अधिक हल्दी का सेवन न करें।
- अधिक हल्दी के सेवन से गुर्दे की पथरी (kidney stone) हो सकता है इसलिए पहले से ही इस बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की सलाह पर ही हल्दी का सेवन करना चाहिए।
- अधिक हल्दी का सेवन करने से जी मिचलाना, चक्कर आना और दस्त की समस्या हो सकती है।
- लंबे समय तक अधिक मात्रा में हल्दी खाने से हृदय संबंधी दिक्कत भी हो सकती है।
- अधिक हल्दी का सेवन करने से रक्त का थक्का (blood clotting) बनने की गति कम हो सकती है।
0 Comments
Any Question ?